Faridabad NCR
एम.ए अग्रेजी के विद्यार्थियों के लिए आरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 अक्टूबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के साहित्य और भाषा विभाग द्वारा एम.ए. अंग्रेजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक आरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज के डीन प्रो. अतुल मिश्रा ने की। इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष डॉ. पूनम सिंघल भी उपस्थित थीं। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. मिश्रा ने उन्हें प्रेरित किया और विज्ञान एवं मानविकी के लिए अंतःविषय दृष्टिकोण पर अपने विचार साझा किए। डॉ. पूनम सिंघल ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए भाषा पाठ्यक्रमों के महत्व के बारे में बताया।
साहित्य एवं भाषा विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दिव्य ज्योति सिंह ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम के उद्देश्यों और परिणामों के बारे में परिचय दिया और प्रोत्साहित किया। डॉ. रीना ग्रेवाल और अंकिता गोयल ने मौखिक और दृश्य कला पर एक आकर्षक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। ममता बंसल ने विद्यार्थियों को जीवन एवं आत्म संतुलन पर एक प्रेरक व्याख्यान से प्रेरित किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एम.ए. अग्रेजी की छात्रा गरिमा व चाहत ने मौखिक श्रेणी में क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरस्कार जीता। इसी प्रकार दृश्य प्रश्नोत्तरी में शिवानी व जिज्ञासा ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार तथा कविता पाठन में खुशबू, शालू व जिज्ञासा ने पुरस्कार जीते। कार्यक्रम के समापन पर ममता बंसल ने अतिथियों का धन्यवाद किया।