Faridabad NCR
गाड़ी में 11 पेटी अवैध इंग्लिश शराब सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा द्वारा शहर में शराब तस्करी पर रोक लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने अवैध शराब तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुशील तथा अंश का नाम शामिल है। दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। कल शाम पुलिस टीम अपने थानाक्षेत्र में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि एनआईटी स्थित 1/2 चौक के पास आरोपी अवैध शराब लेकर पहुंचने वाले हैं। यदि मौका रहते उन्हें काबू किया जाए तो बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची। कुछ समय पश्चात थी एक वरना गाड़ी चौक के पास पहुंची जिसे रुकवाकर तलाशी ली गई तो उस गाड़ी की डिग्गी में रखी अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड की 11 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने जब आरोपियों से शराब का लाइसेंस मांगा तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके जिसके पश्चात गाड़ी सहित दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि आरोपी सुशील गुड़गांव में किसी शराब के ठेके पर कार्य करता है और फरीदाबाद के सेक्टर 6 में स्थित शराब के एल-वन गोडाउन से यह शराब लेकर गुड़गांव में स्थित शराब के ठेके पर ले जा रहा था कि बीच रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शराब सहित गाड़ी को पुलिस कब्जे में लिया गया है तथा पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।