Connect with us

Faridabad NCR

फिटजी फरीदाबाद सेंटर के छात्र ऋषित सिंगला (एआईआर-68) जेईई एडवांस 2021 में फरीदाबाद सिटी टॉपर बने

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 अक्टूबर। जेईई एडवांस, 2021 के परिणामों की घोषणा ने एक बार फिर भारत के प्रीमियम इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान फिटजी को अपने छात्रों के उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाने और खुशी मनाने का एक कारण दिया है। फिटजी फरीदाबाद के लॉन्ग टर्म क्लासरूम प्रोग्राम्स के 100 से अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2021 में क्वालीफाई किया है और अभी भी गिनती जारी है। फरीदाबाद सेंटर से कुल 178 छात्रों में से 100 छात्रों का जेईई एडवांस 2021 चयन हुआ है। 58% की सफलता दर को देखते हुए फरीदाबाद सेंटर की पूरी टीम को अपने छात्रों के प्रदर्शन पर गर्व महसूस हुआ। फिटजी फरीदाबाद सेंटर के फोर ईयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ऋषित सिंगला ने जेईई एडवांस 2021 में अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 68 हासिल कर सिटी टॉपर बने। राष्ट्रीय स्तर पर भी फिटजी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जेईई एडवांस 2021 में फिटजी की सर्वश्रेष्ठ रैंक लॉन्ग क्लास रूम प्रोग्राम से एआईआर 2 और 3 है।

 

फरीदाबाद सिटी टॉपर रिषित सिंगला ने कहा “मुझे फिटजी फरीदाबाद सेंटर के बारे में अपने दोस्तों और अखबारों में प्रकाशित परिणामों के माध्यम से पता चला। यहाँ के टीचर बहुत मेहनती हैं और मुझे अपनी तैयारी के हर चरण में बहुत अधिक व्यक्तिगत ध्यान और उचित मार्गदर्शन मिला। कई शंका समाधान सत्र हुए जिससे विषयों की मेरी समझ में वृद्धि हुई। रिट्स और ऐआईटीएस जैसी टेस्ट सीरीज़ ने मुझे अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानने में मदद की। महामारी में भी, कक्षाएं और परीक्षा नियमित रूप से आयोजित की जाती थीं। “फिटजी फरीदाबाद के केंद्र प्रमुख अभय नाथ झा कहते हैं “यह पहली बार नहीं है जब फिटजी फरीदाबाद के छात्रों ने जेईई एडवांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में फिटजी फरीदाबाद के छात्रों की साल-दर-साल सफलता, संकाय की श्रेष्ठता और भारत के सबसे भरोसेमंद संस्थान के अद्वितीय पैटर्न-प्रूफ शिक्षण तौर-तरीकों को साबित करती है।”

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com