Faridabad NCR
रोजगार मेलों के आयोजन से युवाओं को मिलेंगे अवसर : राजेश नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रोजगार मेलों का आयोजन समाज के लिए बहुत योगदान देता है। इन मेलों में युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होते हैं। इन मेलों का आयोजन करने वाले वास्तव में बधाई के पात्र हैं। हम भी तिगांव क्षेत्र में इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन करेंगे। यह बात तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज सेक्टर 86 स्थित शिरडी साईं मंदिर में रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए कही। इस मेले का संयोजन स्थानीय पार्षद नरेश नंबरदार ने किया था।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि आज के मेले का आयोजन वास्तव में युवाओं को नई रोशनी देने का काम कर रहा है। इस कार्य में जिन लोगों ने सहयोग किया है। वास्तव में मैं स्वयं भी उनका धन्यवाद करता हूं। युवाओं को रोजगार देना बहुत ही पुण्य का भी काम है। श्री नागर ने कहा कि हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने पिछली किसी भी सरकार से अधिक रोजगार दिए हैं। हम हर बात रिकॉर्ड पे कहते हैं। एक सवाल के जवाब मेंं उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल लोगों को भडक़ाने का काम करता है। जबकि वह भी जानते हैं कि मोदी मनोहर सरकार में बिना पर्ची बिना खर्ची युवाओं को नौकरी मिल रही है।
विधायक नागर ने कहा कि हम तिगांव क्षेत्र में भी इस प्रकार के और रोजगार मेलों का भी आयोजन करेंगे। हमारी कंपनियों से बात चल रही है। जल्द ही इस बारे में हम युवाओं को आमंत्रित करेंगे। इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर करीब दो दर्जन से अधिक कंपनियों ने युवाओं को नए अवसर प्रदान किए। इसमें उन्हें डीसी रेट से अधिक का वेतन ऑफर किया गया है।
इस अवसर पर साईं मंदिर के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता, भाजपा एससी एसटी मोर्चा के जिला प्रभारी योगेश तंवर, बाल किशन पांडे, अमित कुमार, जगदीश कुमार, शिवकुमार सरपंच, मुकेश शर्मा, अजब चंदीला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।