Faridabad NCR
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली अखंडता व एकता की शपथ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जैसा की विधित है हर साल दिनांक 31 अक्टूबर को लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे भारतवर्ष में मनाई जाती है।
सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरे भारतवर्ष को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया था जिसके के उपलक्ष में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को डीसीपी मुख्यालय डॉ अंशु सिंगला ने पुलिस कार्यालय सेक्टर 21C में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
एकता व अखंडता की शपथ कार्यक्रम में एसीपी शैफुदिन, सुपरिटेंडेंट सुरेंद्र सिंह, एसआई रामकुमार एवं अन्य ब्रांच इंचार्ज और कार्यालय में तैनात कर्मचारी मौजूद थे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने हाथ उठाकर शपथ ली है कि…
“” मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।””