Connect with us

Faridabad NCR

हनुमान जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर निकाली शोभा यात्रा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 नवम्बर। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 1 बी ब्लॉक में हनुमान जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हनुमान जी के विभिन्न स्वरूपों की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से बैंड बाजों के साथ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बडख़ल विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एच के बत्रा ने की। इससे पूर्व बुधवार को सुबह 9 बजे हनुमान चालीसा का पाठ मंदिर प्रांगण में किया गया। दोपहर 3 बजे झंडारोहण के बाद 4 बजे शोभा यात्रा प्रस्थान किया गया। कार्यक्रम में महापौर सुमन बाला, नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव जी,संजय मक्कड़, आर के बत्रा, प्रेम बांगा, स. अमरजीत सिंह चावला, संत गोपाल गुप्ता (विजय भारत ट्रांसपोर्ट) डीएन कथूरिया, एवं श्री रीटा नवजीवन गोंसाई की गरिमामयी उपस्थिति रही। विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर लगातार हनुमान जयंती महोत्सव मनाता आ रहा है और इस बार यह 49वीं हनुमान जयंती है। पूरे एनआईटी शहर में निकाले जानी वाली यह भव्य यात्रा अनुपम एवं अनूठी होती है। हजारों हनुमान भक्त इसमें शामिल होते हैं। इस सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्होंने मंदिर के प्रधान पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के भव्य आयोजन शहर की शोभा बढ़ाते हैं। समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए इस तरह के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों एवं महानुभावों को दीपावली के पावन पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंदिर कमेटी के प्रधान अशोक अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद जताया और कार्यक्रम में आए हुए लोगों को उचित दूरी एवं मॉस्क पहनने की अपील की। इस मौके पर विशेष रूप से ए.सी चौधरी (पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार) राजीव कुमार कौचर, गौरव ढींगरा, पूर्व उपमहापौर बसंत विरमानी, गुलशन भाटिय़ा, मोहन सिंह भाटिया, मोहनलाल अरोड़ा,आशु अरोड़ा, बहादुर सिंह सभरवाल, नरेंद्र सिंह, रविंदर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com