Faridabad NCR
फरीदाबाद में पटाखे बेचने, खरीदने और चलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा ने आज टेली कांफ्रेंस के जरिए सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक एवं चौकी प्रभारियों से मीटिंग लेते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट के पटाखे चलाने पर प्रतिबंध के आदेश पर कार्रवाई के करने के निर्देश दिए है। सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी और क्राइम ब्रांच को पटाखे (क्रैकर्स) के मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ हरियाणा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 9 बी एक्सप्लोसिव एक्ट और आई पी सी 188 के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद ने सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को आदेश दिया है कि सभी शहर में अपने-अपने एरिया में मौजीज व्यक्तियों आरडब्ल्यूए के प्रधान तथा गांव के सरपंच नम्बरदार को, माननीय सुप्रीम कोर्ट के पटाखें न चलाने को लेकर आये आदेशों के बारे अवगत कराये/ जागरुक करें की उनके ऐरिया के लोग पटाखें ना चलाए। वरना कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा किया जाएगा।
अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान रखे की बच्चे पटाखे ने चलाए यदि बच्चे पटाखें चलाते हुए पकडे गए तो उनके अभिभावक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फरीदाबाद में लगभग 200 पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में शहर के अलग-अलग भीड़भाड़ वाले क्षेत्र जैसे कि बाजार शॉपिंग कंपलेक्स मॉल इत्यादि में तैनात किए गए है। कल दिपावाली के अवसर पर बाजारों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
यह त्यौहार ‘अंधकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष उल्लास के साथ दिवाली का त्यौहार मनाते हैं वहीं दिपावाली के अवसर पर कुछ लोग पटाखे चलाकर आतिशबाजी कर त्यौहार मनाते हैं। पटाखे चलाकर खुशियां मनाना/ जाहिर करना एक पुरानी परंपरा प्रचलन में रही है उस समय में किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता था, वातावरण शुद्ध था लोग स्वास्थ्य थे बीमारियां नाम मात्र की होती थी।
एनसीआर की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में पुअर एयर क्वालिटी को देखते हुए स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के आदेश कि अनुपालना मे जिला उपायुक्त श्री जितेंद्र यादव ने पटाके चलाने पर बैन के आदेश पारित किए हैं इसके साथ ही उन्होंने धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं, जिसके मद्देनजर फरीदाबाद शहर में किसी भी प्रकार के पटाखे बेचने और चलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। आदेश अनुसार फरीदाबाद शहर के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लगते हुए और भी हरियाणा के कई जिलों में पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया गया है। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी आदेशों की अवहेलना करेगा फरीदाबाद पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। पटाखों से निकलने वाले धुएं से हवा खराब हो जाती है। कोरोनावायरस और प्रदूषण के चलते सांस के मरीजों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है अतः आप, अपने और आसपास रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, दिए जलाकर दिवाली का त्यौहार मनाएं और खुशियां बांटे। आदेश की उल्लंघना करने वालो की सूचना 112 या अपने नजदीकी थाने मे दे।