Connect with us

Faridabad NCR

पुलिस प्रेजेंस डे के अवसर पर थाना डबुआ टीम ने गवर्नमेंट प्राइमरी मॉडल संस्कृति स्कूल में स्टेशनरी वितरण कर किया बच्चों को जागरूक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस थाना डबुआ की टीम ने गवर्नमेंट प्राइमरी मॉडल संस्कृति स्कूल में आज बच्चों के बीच स्टेशनरी वितरित करके उन्हें पुलिस प्रशासन के कार्यों के प्रति जागरूक करने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए फरीदाबाद पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के मार्गदर्शन में आज फरीदाबाद पुलिस द्वारा पुलिस प्रेजेंस डे मनाया गया। इसका उद्देश्य पुलिस का जनता के बीच रहकर उनमें सुरक्षा का भाव पैदा करना है। इस अवसर पर पूरे जिले की पुलिस फील्ड में दिखाई दी और जगह जगह पर नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई। इसी क्रम में थाना डबुआ प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बच्चों को जागरूक करने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया। इंस्पेक्टर महेंद्र ने स्कूल प्रिंसिपल श्री खजान सिंह से बच्चों को पुलिस प्रेजेंस डे के प्रति जागरूक करने के बारे में विचार विमर्श किया और उनकी अनुमति के पश्चात इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित करते हुए उन्हें पुलिस प्रेजेंट डे के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि पुलिस का कार्य नागरिकों की सुरक्षा करना है। अक्सर बच्चे पुलिस को देखकर डर जाते हैं परंतु वह उन्हें बताना चाहते हैं की बच्चे पुलिस के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। उन्हें पुलिस से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। माता पिता बच्चों को डराते हैं कि पुलिस उन्हें पकड़कर ले जाएगी इसलिए वह पुलिस को देखते ही भाग जाते हैं और उनके मन में पुलिस के प्रति एक नकारात्मक भाव पैदा हो जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस बच्चों को भगाने के लिए नहीं बल्कि उनके बीच रहकर उनकी सुरक्षा के लिए कार्य करती है। इसलिए वह पुलिस को देखकर घबराए नहीं। सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ लालची लोग बच्चों को चॉकलेट या खिलौने का लालच देकर उन्हें अगवाह कर लेते हैं और उन्हें आपराधिक कार्यों में धकेल देते हैं। इसलिए बच्चे किसी के बहकावे में न आएं और किसी भी अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार की कोई भी वस्तु न लें और यदि उन्हें अपने आसपास किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो वह पुलिस के पास जाकर तुरंत इसकी सूचना होने दें।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि हम सभी जानते हैं बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनके कंधों पर ही देश को प्रगति की ओर ले जाने की जिम्मेवारी होती है। जिस प्रकार किसी भी मकान की मजबूती उसकी नींव पर आधारित होती है, ठीक उसी प्रकार देश की नीव उस देश के बच्चों पर आधारित रहती है। जिस देश में बच्चे जितने ज्यादा पढ़े लिखे और जागरूक होते है वह देश उतनी ही ज्यादा तरक्की करता है। इसलिए आवश्यक है कि माता पिता अपने बच्चों को
स्कूल अवश्य भेजें ताकि पढ़ लिखकर वह अपने देश की प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com