Connect with us

Faridabad NCR

नगर निगम द्वारा गैर-कानूनी तरीके से चल रहे आर.ओ प्लाटंस किए सीलिंग

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 नवम्बर। निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर नगर निगम फरीदाबाद ने गैर-कानूनी तरीके से चल रहे आर.ओ प्लाटंस पर सीलिंग की कार्यवाई भी शुरू कर दी है। इस संबंध में आयुक्त के आदेश पर सभी डिवीजन के कार्यकारी अभियंताआंे ने गैर-कानूनी तरीके से चल रहे आर.ओ प्लांट का विवरण एकत्रित कर लिया है जिनको बंद करने तथा उनसे उस दिनांक से जब से ये लगे हुए हैं कमर्शियल चार्जिज लेने के लिए पहले ही आदेश दिये हुये है। इस श्रृंखला में नगर निगम के बल्लभगढ़ जोन में आज 06 आर.ओ प्लाटंस को सील किया जिसमें 04 प्लांटस सुभाष कालोनी, एक आदर्श नगर और एक विष्णु कालोनी में स्थित है।
इसके अतिरिक्त बल्लभगढ़ जोन ने 03 इकाईयों को जिन पर करीब 09.32 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है भी सील किया। आयुक्त ने बताया के इस तरह की कार्यवाही लगभग प्रति दिन की जायेगी।
आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि करदाताओं को निगम द्वारा की जा रही कठोर कारवाई से बचने के लिये अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com