Faridabad NCR
युवा कांग्रेस ग्रामीण के नवनियुक्त अध्यक्ष अभिलाष नागर ने लिया राज्यसभा सांसद का आर्शीवाद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने युवा कांग्रेस के सम्पन्न हुए चुनावों में चुने गए अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि एकजुट होकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि आगामी चुनावों में महंगाई व भ्रष्टाचार की जननी भाजपा सरकार को देश व प्रदेश की सत्ता से हटाकर कांग्रेस के रूप में आमजन की सरकार बनाई जा सके। श्री हुड्डा आज अपने दिल्ली स्थित निवास पर फरीदाबाद युवा कांग्रेस (ग्रामीण) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिलाष नागर एवं उनकी युवा टीम द्वारा अभिनंदन समारोह के उपरांत उन्हें संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व विधायक ललित नागर, ग्रामीण अध्यक्ष अभिलाष नागर व युवा पदाधिकारियों ने बड़ी माला पहनाकर दीपेंद्र हुड्डा का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के दिवांशु बुद्धिराजा, तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक उदयभान, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, कांग्रेसी नेता वेदपाल दायमा, संजय चेयरमैन, मनोज नागर मौजूद थे। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में सम्पन्न हुए युवा कांग्रेस के चुनावों में शिक्षित एवं मेहनतकश युवा विभिन्न पदों पर विराजमान हुए है और आज के युवा कल देश का भविष्य है इसलिए युवाओं को राजनीति के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों का भी पूरा ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस के चुनावों में जिस प्रकार उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, उसी प्रकार वह इस संगठन को मजबूत करने के लिए दिन-रात एक करके कार्य करें और स्वच्छ छवि के लोगों को पार्टी के साथ जोडऩे का काम करें। उन्होंने सभी चुने हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है, जिसकी ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही और सरकार की इन्हीं वायदाखिलाफियों के खिलाफ कांग्रेस एकजुट होकर धरने-प्रदर्शन करके सरकार को नींद से जगाने का काम करेगी। इस अवसर पर तिगांव विस युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील चेची, उपाध्यक्ष दिवाकर वशिष्ठ, महासचिव विवेक वशिष्ठ, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गौरव नागर, विनय भाटी, अनिल बैंसला, धर्मेन्द्र नरवत, विकास दायमा, राजू धारीवाल, गिरीश भारद्वाज, तौसिफ खान, सूरज सेंगर सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।