Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद कें वाणिज्य विभाग दवारा छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद कें वाणिज्य विभाग (जी.आई.ए.) में बी.काॅम फस्र्ट ईयर के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में सी.ए. हरिओम भाटी आमंत्रित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज के एल्युमनी और साथ ही समारोह के मुख्य अतिथियों को एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. अंजू गुप्ता के द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। वाणिज्य विभाग (जी.आई.ए.) में सीनियर प्रो. मुकेश बंसल ने सभी छात्र छात्राओं को शिक्षक शिक्षिकाओं से परिचय कराया। विभागध्यक्षिका डाॅ. अर्चना भाटिया ने नये छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें काॅलेज में अनुशासन में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक मूल मंत्र भी बताए। काॅलेज की प्राचार्य डाॅ.सविता भगत ने नव आगन्तुक छात्रों को नए सत्र के शुभारम्भ पर बधाई देते हुए उनको काॅलेज कैम्पस में कायदा कानून पालन करने का और पढ़ाई की तरफ ध्यान देने का का संदेश दिया। कार्यक्रम के बीच में छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। सबसे रोमांचक क्षण तब आया जब इंडक्शन कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चयन किया गया। मिस्टर सचिन को मिस्टर फ्रेशर और मिस ज्योति को मिस फ्रेसर नियुक्त किया गया। मंच संचालन का कार्यभर एसिटैण्ट प्रो. दिव्या के द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम के अंत में सीनियर प्रोफेसर डाॅ. अर्चना सिंघल ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। इंडक्शन कार्यक्रम के सुगम संचालन में विभाग के शिक्षकों एसिसटैण्ट प्रोफेसर नीति नागर, गार्गी शर्मा, सुनीता डूडेजा, ई.एच. अंसारी और मीनाक्षी आहूजा का सहयोग रहा।