Faridabad NCR
नव दृष्टि संस्था और इंटर परिनियोर क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नवदृष्टि ग्रुप द्वारा सेक्टर 20बी स्थित रेडिसन बल्यू होटल में एक कार्यक्रम नार्थ इंडिया इंटरप्रेनर्स अवार्ड ओर फैशन समिट समारोह आयोजित किया गया । जिसे रियल एस्टेट के प्रसिद्ध ब्रांड गोदरेज प्रोपर्टी ओर आधार प्रॉपमार्ट प्राइवेट लिo के सहयोग से स्टार बज्ज द्वारा इवेंट को मैनेज किया गया।
आपको यहाँ बता दें नव दृष्टि ग्रुप वर्ष 2003 से समाज में सक्रिय होकर समाजसेवा कर रहा है, जिसकी स्थापना संजय सिंघल ने की थी। नव दृष्टी ग्रुप कई वर्षों से समाज सेवा के काम कर रहा है- जैसे महिला सशक्तिकरण, गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर, निशुल्क नेत्र जाँच ओर चश्मा वितरण के अलावा जो बच्चे अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते उनके पढ़ाई आज खर्च और उन्हें सकॉलरशिप देने का कार्य भी संस्था करती है ताकि वह अपना भविष्य निर्माण कर सकें।
सेक्टर 20बी फरीदाबाद के रेडिसन होटल मे आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री विपुल् गोयल ने शहर के प्रसिद्ध उद्योगपतियो सुनील गुलाटी, जेपी मल्होत्रा, दीपक अरोड़ा, प्रदीप मोहंती, एच के बत्रा, संत गोपाल गुप्ता को नार्थ इंडिया इंटरप्रेनर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया। उक्त सम्मान उद्योगपतियो को वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंद लोगो को भोजन से लेकर जरूरत की हर चीज़ मुहैया करवाने जैसे पुण्य कार्य ओर हमेशा समाज सेवा मे आगे रहकर जरूरतमंदो की मदद करने के लिए दिया गया। जिसमे उद्योगिक ओर सामाजिक संस्थाओ ने बहुत योगदान दिया था।
इससे पहले पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ओर अपने सम्बोधन मे आयोजको का धन्यवाद किया की उन्होंने उक्त कार्यक्रम फरीदाबाद शहर मे आयोजित किया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि जैसे गांव का किसान मेहनत करके लोगो को अन्न उपलब्ध कराता है, उसी प्रकार हमारे उद्योगपति भी शहरी किसान् की भूमिका निभाते हैं क्योंकि जो मशीने कृषि जगत में अन्नदाता के काम आती हैं वो सभी मशीने हमारे उद्योगपति ही अपनी कम्पनी मे बनाते हैं। जिसके प्रयोग से किसान् भाई कम समय ओर कम खर्चे पर ज्यादा पैदावार कर पाते हैं और् इसके अलावा हमारे उद्योगपति भाई सरकार के खजाने मे प्रतिवर्ष जो टैक्स देते है उसी सरकारी खजाने से हमारे किसान् भाइयो को सरकार खाद-बीज् ओर कृषि उपकरणो के साथ साथ अन्य करों में सब्सिडी देती है जैसे- टयूबवेल मीटर, सोलर पंप ओर अन्य उपकरणो पर भी सब्सिडी मिलती है, जिससे मेरे किसान् भाइयों को अतिरिक्त लाभ होता है। इसलिए उद्योग जगत के प्रत्येक उद्योगपति का भी विपुल गोयल ने धन्यवाद किया।
उद्योगपतियों ने न सिर्फ उद्योग जगत मे फरीदाबाद का नाम रोशन किया है बल्कि एक मिशाल पेश की है की मानव सेवा ही सर्वोपरि धर्म है ओर हमेशा फरीदाबाद का हर उद्योगपति संकट के समय सरकार के साथ रहा है। पूर्व मंत्री ने उद्योगपतियों को सम्मानित करते हुए आगे भी इसी प्रकार जरूरत मंदो की सेवा जारी रखने की अपील करते हुए सभी का धन्यवाद किया।
इस मोके पर संजय सिंघल नव दृष्टि ग्रुप के संस्थापक, नीतू सिंघल, अतुल तोमर, प्रोग्राम के इवेंट मैनेजर सीमा गुम्बर, उद्योगपति सुनील गुलाटी, जेपी मल्होत्रा, दीपक अरोड़ा, प्रदीप मोहंती, एच के बत्रा, संत गोपाल गुप्ता व अन्य सैकड़ो गणमान्य लोग् उपस्तिथ् थे।