Faridabad NCR
गरीब कन्याओं का विवाह करवाना पुण्य का कार्य : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रदेश की मनोहर सरकार गरीबों एवं प्रजापति समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत जहां कन्याओं को उनके विवाह पर कन्यादान के रूप में राशि दी जाती है बल्कि उन्हें शिक्षित बनाने के लिए भी सरकार ने कई योजनाएं क्रियान्वित की हुई है, जिसका लाभ सर्व समाज के लोग उठा रहे है। श्री रावत आज गांव डूंडसा में महाराजा दक्ष प्रजापति सामुदायिक भवन में प्रजापति समाज द्वारा आयोजित चौथे सामूहिक विवाह समारोह में शामिल करने के उपरांत नवविवाहित वर-वधु को आर्शीवाद देने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री रावत ने विवाह समारोह में कन्याओं का कन्यादान करते हुए अपने निजी कोष से एक लाख रूपए की राशि दी और उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। विवाह समारोह में पहुंचने पर प्रजापति समाज के गणमान्य लोगों बृहम सिंह प्रजापति, बीएस रानोलिया, यशपाल प्रजापति, प्रभु दयाल आदि ने विधायक नयनपाल रावत का पगड़ी बांधकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस सामूहिक विवाह समारोह में 16 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि गरीब कन्याओं का विवाह करवाना एक पुण्य का कार्य है और प्रजापति समाज ने जो सामूहिक विवाह करने का जो प्रयास शुरू किया है, वह उसकी मुक्तकंठ से प्रशंसा करते है और उन्हें हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन देते है। इस दौरान उन्होंने विवाह समारोह में शामिल क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम भी जाना। इस अवसर पर राज सिंह, बुद्धराम, सोहनपाल, महेश, वीरपाल, महावीर, लख्मी, देवेंद्र सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।