Connect with us

Faridabad NCR

बड़खल विधानसभा में कल निकाली जाएगी जन जागरण पदयात्रा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :19 नवंबर। बड़खल विधानसभा में गुरु पूरब के पावन अवसर पर समस्त कांग्रेसजनों ने गुरु नानक देव की पुण्य स्मृतियों का स्मरण किया एवं इसके साथ ही देश के पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ कोंग्रेस नेता विजयप्रताप, कोंग्रेस नेता ग़ुलशन बग्गा, ज्ञानचंद आहूजा ल,एसएल शर्मा, प्रदेश कोंग्रेस कोऑर्डिनेटर गौरव ढींगरा ,भारत अरोड़ा एव अन्य कांग्रेसी नेताओ ने आज पूर्व मंत्री ए. सी चौधरी के निवास स्थान पर जाकर बेठक की ओर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले जन जागरण अभियान पर भी रायशुमारी की गौरतलब है की विगत दिनों फरीदाबाद में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था की बड़खल विधानसभा में 20 नवंबर 2021 को जन जागरण पदयात्रा निकाली जाएगी।

यह पदयात्रा कल प्रातः 10 बजे बड़खल तहसील के गेट से प्रारंभ होकर 1 नंबर मार्केट होते हुए 2 नंबर स्थित लखानी धर्मशाला तक जाएगी, जहां पर इस यात्रा का समापन किया जाएगा।

इस मौके पर कांग्रेसजनों ने कहा की जन जागरण पदयात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लाना है। महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है। केंद्र की भाजपा सरकार के शासन में दिनों- दिन सभी जरूरत की चीज जैसे खाद्य तेल, पेट्रोल, डीजल, गैस का दाम लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस आम आदमी के साथ है। महंगाई के खिलाफ प्रदेश में सभी जगहों पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जन- जागरण अभियान लगातार किया जा रहा है।

इस दौरान सभी लोगों ने किसान विरोधी काले कानूनों की वापसी पर कहा कि ये लाज़िमी था और मोदीजी को प्रायश्चित करते हुए 750 से ज़्यादा शहीद हुए किसानो के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवज़ा राशि देनी चाहिए धरतीपुत्र किसानों के जायज़ अधिकारो से उन्हें कोई वंचित नहीं कर सकता और आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com