Faridabad NCR
पत्रकारिता और शिक्षा जगत के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को दी उपयोगी जानकारी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 नवंबर। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कम्युनिकेशन व मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा मीडिया विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता डाॅ. भुवन लाल, टीवी पत्रकार एवं संसद टीवी के एंकर पराक्रम सिंह शेखावत, जी मीडिया के प्रोडूसर जोगिन्दर सिंह, डीएवी कॉलेज की प्रधानचार्य डाॅ. सविता भगत, प्रसिद्ध उद्यमी व विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे ए.के. नेहरा मुख्य वक्ता रहे तथा विद्यार्थियों को मीडिया, फिल्म एवं अकादमिक क्षेत्र में करियर की संभावनाओं तथा अवसरों की जानकारी दी।
फिल्म निर्माता डाॅ भुवन लाल ने फिल्म व मनोरंजन उद्योग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों से सांझा की। उन्होंने बताया कि मनोरंजन उद्योग में काम पाने के लिए विद्यार्थियों को कंटेंट एवं तकनीकी रूप से बहुत काम करने की जरूरत है ताकि उन्हें काम पाने के लिए समझौता न करना पड़े।
टीवी एंकर पराक्रम सिंह ने मीडिया विद्यार्थियों को टीवी पत्रकारिता से जुड़ी अहम जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार का काम भावनाओं में बहना नहीं है बल्कि सही तथ्यों को जनता के सामने लाना है। इसलिए, पत्रकार को समाचार के प्रत्येक पहलू पर काम करके ही इसे दर्शकों के सामने रखना चाहिए। उद्यमी ए.के.नेहरा ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किये और उन्हें उद्यमशीलता के लिए प्रेरित किया।
डीएवी कॉलेज की प्रधानचार्य डाॅ. सविता भगत ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों में भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता आम आदमी की समस्याओं को समझते हुए उनमें आत्म विश्वास बढ़ाता है ताकि वह परिस्थितियों का सामना बेहतर ढंग से कर सके। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में करियर संभावनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान दिवस के महत्व तथा संविधान में निहित प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी। विशेषज्ञ वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए जी मीडिया के प्रोडूसर जोगिन्दर सिंह ने मीडिया के विद्यार्थियों को वीडियो स्क्रिप्ट से संबंधित उपयोगी टिप्स दिये।
कार्यक्रम में कम्युनिकेशन व मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के एलुमनाई मानसी अरोड़ा, नमृता और सिमरन सिंधु ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया तथा मीडिया एवं जनसम्पर्क के क्षेत्र में काम करने के उपयोगी टिप्स दिये।
कार्यक्रम अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का आयोजन कम्युनिकेशन व मीडिया टेक्नॉलजी के डीन एवं अध्यक्ष प्रो. अतुल कुमार मिश्रा की देख-रेख में किया गया। कार्यक्रम का संयोजन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन सिंह मालिक ने किया। गौरतलब है कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए इस तरह के ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित करता है, जिनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ छात्रों से सीधा संवाद करते है।