Faridabad NCR
रोटरी कलबों के रोटरी वर्ष 2022-23 के चुने हुए प्रधानों एवं सम्मान समारोह आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फ़रीदाबाद एवं पलवल क्षेत्र में सेवारत सभी रोटरी कलबों के रोटरी वर्ष 2022-23 के चुने हुए प्रधानों एवं समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रो0 अशोक कंटूर के नेतृत्व वाली टीम के सदस्यों का सम्मान समारोह सेक्टर 86 स्थित साई धाम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन साई धाम के संस्थापक डॉ0मोतीलाल गुप्ता जी के द्वारा आयोजित किया गया था। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय भाटिया ने बतौर सम्माननीय अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। डिस्ट्रिक्ट की आगामी वर्ष की प्रथम महिला अलका कंटूर ने भी कार्यक्रम की शोभा बधाई। वर्ष 2022-23 में क्षेत्र की सभी जोनों के असिस्टेन्ट गवर्नर एवं प्रधानों का विधिवत सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं भाषण आदि की बेहतरीन प्रस्तुति भी दी गयी। सभी अतिथियों को साई धाम द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूल, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, कम्प्यूटर शिक्षा, सेनेटरी नेपकिन संयंत्र तथा सामूहिक विवाह आदि के प्रकल्पों को दर्शाता वीडियो भी दिखाया गया जिसकी सभी ने प्रशंसा की। अपने उद्बोधन में डॉ मोतीलाल गुप्ता ने रोटरी संगठन की प्रशंसा करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक कंटूर के माध्यम से सभी प्रधानो से आह्वाहन किया कि वे साई धाम में मानव सेवा कार्यों में सहभागी बनें। अशोक कंटूर द्वारा डॉ0मोतीलाल गुप्ता जी के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए स्वयं और अपनी टीम की तरफ से सम्मानित किए जाने पर आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन रोटरी क्ल्ब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति में ट्रेनर एवं पूर्व प्रधान रो0 संदीप सिंघल द्वारा किया गया। कार्यक्रम सम्मानित होने वालों में अमित व कनिका जुनेजा, जे0पी0मल्होत्रा, प्रेम पसरीचा, कुलदीप सिंह, अमरजीत नारंग, प्रियंका मदान, मनुज मदान, सोनिया लूथरा, मनोज गुप्ता, दीपक प्रसाद, सुनील मंगला, संजीव जवाहर, विजय राघवन, कविता सिंघल, संजय चांडक, संजय दुआ, अखिल कालिया, दीपक अरोड़ा, नीरज गुप्ता,नवीन पसरिचा, मनोज गुलाटी, संजय गेरा, सुजाता गेरा, आई पी सिंह, काम्या परेरा, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र भाटिया सहित अनेको गणमान्य रोटेरियनो ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।