Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय मोहना फरीदाबाद में द्वतीय वार्शिक खेल-कूल प्रतियोगिता आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय मोहना (फरीदाबाद) की दूसरी खेल-कूद प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। इस एक दिवसीय वार्शिक प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डाॅ0 महेन्द्र कुमार गुप्ता जिला उच्चतर षिक्षा/ प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद, तथा श्री मनीश नरवाल खेल रत्न अवार्डी 2021 ओल्मपिक गोल्ड मैडलिस्ट (पैरा पिस्टल षूटर) ने समारोह की गरिमा बढाई। प्रतियोगिता का सफल मंच संचालन श्रीमती षालिनी तौमर सहायक प्राध्यापिका ने किया।
प्राचार्य डाॅ0 षैलेष्वर कौषिक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में खेल-कूद की गौरवमयी परम्परा पर प्रकाष डाला तथा विष्वविद्यालय, राश्ट्रीय एवं अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता तैयार करने पर समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। ग्राम पंचायत मोहना से उपस्थित सभी गण मान्य लोग तथा मंदिर राम-लक्ष्मण ट्रस्ट मोहना कमेटी के सदस्यों का अहम योगदान रहा।
श्री जगबीर सिंह सहायक प्रोफेसर अग्रवाल काॅलेज बल्लभगढ तथा श्री रविन्द्र सिंह साहयक प्राध्यापक द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन सचिव ने महाविद्यालय की वार्शिक खेल-कूद रिपोर्ट प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्रतिभागियों, विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों में श्री मनीश नरवाल खेल रत्न अवार्डी 2021, ओल्मपिक गोल्ड मैडलिस्ट (पैरा पिस्टल षूटर) के साथ षैल्फी लेने की होड लग गई।
इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 20 से अधिक प्रतियोगिताएं हुई जैसे- दौड, लोंग जम्प, डिस्कस थ्रो, हाई जम्प तथा पुरस्कार वितरण में कुल 55 ऐथलीट्स को पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरित किए गये। सर्वश्रेश्ठ नितेष (बी0ए0 प्रथम) 800 मीटर पुरूश दौड में प्रथम स्थान, विरेन्द्र (बी0 ए0 प्रथम वर्श) द्वतीय स्थान तथा महेन्द्र (बी0 काॅम प्रथम वर्श) तृतीया स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर गल्र्स दौड में तन्नु (बी0एस0सी0 द्वतीय वर्श), मिटठू (बी0ए0 प्रथम वर्श) द्वतीय तथा सोनिया (बी0ए0 प्रथम वर्श) तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोंग जम्प पुरूश संजय, प्रथम षिवा द्वतीय तथा गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोंग जम्प गल्र्स तन्नु प्रथम, पूनम द्वतीय तथा बबली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में नवीन भाद्ववाज प्रथम, सत्यम द्वतीय तथा राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डाॅ0 डाॅ0 षैलेष्वर कौषिक ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी प्रषासनिक एवं प्रबंधन सहयोगियों का धन्यवाद किया तथा समस्त महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा खिलाडियों को बधाई दी। इस खेल कूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य श्रीमती नीलम चैधरी, श्रीमती तारामणी जिन्दल, श्रीमती षालिनी तौमर, श्री पवन कुमार, श्री भूमेष कौषिक, श्री विपिन कुमार, श्री भगवान दास, श्री चिराग मिततल, श्री कृश्ण कुमार श्री षिव कुमार, श्री कुमरपाल, श्री मुकेष नाथ श्री सतवीर आदि सभी स्टाफ सदस्यों ने अपन अहम योगदान दिया। समरोह में राश्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।