Connect with us

Faridabad NCR

वाणिज्य विभाग SFS के इंडक्शन कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर मिस्टर तरुण शर्मा ने छात्रों में भरा नया जोश और नई ऊर्जा

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के वाणिज्य विभाग एसएसएस ने नए सत्र 2021-22 में प्रवेश प्राप्त करने वाले नए छात्र छात्राओं के स्वागत में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया। इस कार्यक्रम में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के एलुमनाई और प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर मिस्टर तरुण शर्मा मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत ने इंडक्शन कार्यक्रम में अपने ही छात्र और मुख्य अतिथि मिस्टर तरुण शर्मा का स्वागत करते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को जीवन जीने के लिए जरूरी बातों को जानने, सदैव खुश रहने और नैतिक मूल्यों को अपनाने की सीख दी और कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता तरुण शर्मा ने विभिन्न हस्तियों के जीवन पर आधारित वीडियो को दिखाकर छात्र-छात्राओं में जोश और नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने अपनी समस्त उपलब्धियों के पीछे अपने गुरुजनों के आशीर्वाद और डीएवी कॉलेज के अनगिनत सहयोग की प्रशंसा करते हुए नए छात्र छात्राओं को इस कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने पर सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि यह कॉलेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु अन्य गतिविधियों में भी छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और उसे निखारने का अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर प्रथम सत्र के छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नृत्य, गायन, वादन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कॉलेज की प्राचार्या ने b.voc रिटेल मैनेजमेंट के छात्र ऐशु को उसके सुंदर नृत्य के लिए और बीकॉम ऑनर्स के छात्र मयंक को पियानो पर खूबसूरत धुन बजाने के लिए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। इंडक्शन कार्यक्रम में मिस्टर हर्षित और मिस दिव्या को मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर चुना गया । इस अवसर पर नए छात्र-छात्राओं से मंच संचालन का कार्यभार संभाल रहे शिक्षक डॉ सुमन तनेजा और मिस रजनी भौमिक ने विभाग के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का परिचय कराया और कॉलेज एवं विभाग  की उपलब्धियों से सबको अवगत कराया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग एस एस एस के कोऑर्डिनेटर और सीनियर प्रोफेसर मुकेश बंसल जी ने सभी छात्र छात्राओं को नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें यह विश्वास दिलाया कि एक दिन निश्चित तौर पर उन्हें इस कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने  पर गर्व का अनुभव होगा। इस कार्यक्रम में एसएफएस की ओवरऑल कोऑर्डिनेटर डॉ अर्चना भाटिया, डीन ऑफ आर्ट्स डॉ विजयवंती, b.voc रिटेल मैनेजमेंट की कोऑर्डिनेटर डॉ अंजू गुप्ता, बीटीटीएम डिपार्टमेंट की कोऑर्डिनेटर डॉ अर्चना सिंघल,  बीसीए की कोऑर्डिनेटर डॉ सुनीति आहूजा,  पीजी कॉमर्स विभाग की अध्यक्षा डॉक्टर रूचि मल्होत्रा, वाणिज्य विभाग s.f.s. की डीन डॉ ललिता ढींगरा, b.voc रिटेल मैनेजमेंट विभाग की अध्यक्षा मिस रेखा शर्मा और अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकायें शामिल हुए। इंडक्शन कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में वाणिज्य विभाग से डॉक्टर सोनिया नरूला,  डॉ प्रीति मलिक, मिस्टर ई एचअंसारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में  मुख्य वक्ता ने अपने नए यूट्यूब चैनल का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत और अपने गुरु प्रोफेसर मुकेश बंसल के द्वारा कराया। अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर आरती ने वोट ऑफ थैंक्स कहकर कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम ने नए छात्र छात्राओं को विद्यालय के ही एलुमनाई के मुख से उनकी सफलता में कॉलेज के योगदान को सुनकर अत्यंत हर्ष और संतुष्टि का अहसास कराया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com