Faridabad NCR
विधायक ने किया मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का उद्घाटन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 04 दिसम्बर। हरियाणा भण्डारण निगम के चैयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के क्रियान्वयन से प्रदेश में कोई भी गरीब परिवार बेरोजगार नही रहेगा। प्रदेश में रह रहे 180000 रूपये से कम वर्षिक आय वाले नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना एक बेहतरीन योजना है। यह जरूरतमंद परिवारो के उज्ज्वल भविष्य के लिये प्रभावी रूप से सहयोगी है। विधायक एवं चैयरमैन नयनपाल रावत ने यह बात शनिवार को बीडीपीओ कार्यालय परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में आज भी कई नागरिक ऐसे हैं जिनके पास या तो पर्याप्त रोजगार नही हैं या फिर उनकी आय बहुत कम है। जिसके कारण उन्हें विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत उन परिवारों की आय में वृद्धि करने का प्रयास किया जा रहा है। जिनकी आए सालाना 1 लाख रुपया से कम है। मेले के उद्घाटन के दौरान भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, टाऊन कन्ट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान मेलों के नोडल अधिकारी केएम पण्डुरमन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से विषयों बारे पात्र व्यक्ति को जानकारी हासिल कर योजना का लाभ लेने का आव्हान करते हुए कहा कि जिला मे लाभार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बेहतरीन योजना है और वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में आम जनमानस की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाई जा रही हैं। सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। मेला के दौरान उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि एक दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला बेहद सफल रहा है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के पात्र 165 परिवारों का चयन कर लाभ प्रदान करने के लिए बल्लभगढ़ ग्रमीण जोन सहित जिला को 5 जोन में बांटा गया है ताकि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में चयनित परिवारों के सहयोग हेतु परिवारों की पहचान कर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यह योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा बनाई बेहतरीन योजना आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से वे सभी परिवार जिनकी आए सालाना 1 लाख रुपए से कम है उनके पहचान पत्र बनवाए जा रहे हैं। जिससे कि उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाया जा सके। इन पहचान पत्रों के माध्यम से हरियाणा सरकार के पास इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों का अभिलेख प्राप्त हो जाता है। जिससे शासन-प्रशासन को लोगों की आय में वृद्धि करने के गम्भीर प्रयास को गति मिलती है। इस अवसर पर एडीसी सतबीर मान,एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, बीडीपीओ एवं बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार,अशोक शर्मा, जोगिंदर रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे।