Faridabad NCR
विकास से अछूता नहीं रहेगा तिगांव विधानसभा का कोई क्षेत्र : राजेश नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर का सूर्या विहार पार्ट दो में स्थानीय लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमारे तिगांव विधानसभा का कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा।
इस अवसर पर श्री नागर ने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र अंत्योदय है। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल समाज में पिछड़ गए लोगों को भी मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने स्थानीय समस्याओं को भी जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया। श्री नागर ने कहा कि पहले कच्ची कॉलोनियों के लिए फंड नहीं मिल पाता था लेकिन अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी कॉलोनियों को पक्का करने का कानून बना दिया है। अब यहां विकास के लिए फंड की समस्या नहीं रह जाएगी।
श्री नागर ने मौके पर मौजूद एसडीओ से बिजली तारों आदि की समस्या को जल्द दूर करने का वचन दिलवाया। वहीं उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में नया बिजली सब स्टेशन बन रहा है। जिसके बनने के बाद आपके क्षेत्र में भी बिजली ओवरलोडिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही आपके क्षेत्र में सडक़ पर लगने वाले जाम भी बीते जमाने की बात होने वाली है। हमारी सरकार सडक़ों पर विशेष काम कर रही है। आपके क्षेत्र से मुंबई कॉरिडोर निकल रहा है जिससे हमारे सभी रास्ते चौड़े होने वाले हैं। वहीं नहरपर बन चुके एक दर्जन पुलों ने ग्रेटर फरीदाबाद को बाकी शहर से जुडऩा आसान कर दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर नागर, गिर्राज शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, प्रहलाद शर्मा, हरीनाथ राय, विश्वकर्मा, देवेंद्र मास्टरजी, ठाकुर ब्रजेश सिंह, सुमंत चंदेल, उत्कर्ष गर्ग, हितेश पलटा, कुलदीप गुप्ता, शंकर ठाकुर, प्रदीप त्रिपाठी, प्रवेश तिवारी, ओमकार, ए उपाध्याय, राजेंद्र बिष्ट, सुनील चौबे, पंडित राम शुक्ला आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।