Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं जिनपर कार्रवाई करते हुए क्राइम सेंट्रल की टीम ने आरोपी बलजीत को देसी कट्टा सहित काबू किया है।
गिरफ्तार आरोपी बलजीत फरीदाबाद के गांव छायंसा का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सुबह सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम गश्त पर थी गश्त के दौरान खुफिया जानकारी से पता चला कि आरोपी देसी कट्टा को लेकर घूम रहा है आरोपी को थाना छायंसा के कीजीपी रोड से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना छायंसा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी गांव छायंसा से जाने वाली यमुना नदी में नाव चलाने का काम करता है। आरोपी लोगों को एक किनारे से दूसरे किनारे तक ले जाने का काम करता है आरोपी ने एक व्यक्ति को यमुना नदी पार कराई थी जिससे आरोपी ने देसी कट्टा को ₹2500/-रु में शौकिया तौर पर रखने के लिए खरीद लिया था।
आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।