Faridabad NCR
प. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में राज्य स्तरीय भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद सैक्टर 16A में राज्य स्तरीय भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन इतिहास विभाग एवं भारत विकास परिषद केशव शाखा फ़रीदबाद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10.12.2021 को आयोजित किया गया जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता का विषय “गुरु गोविन्द सिंह का भारत की सांस्क`तिक धरोहर बचाने में योगदान” एवं भाषण प्रतियोगिता का विषय “भारत में सिक्ख गुरुओं की श्रंखला और गुरु तेग बहादुर का योगदान” था | इस आयोजन के संरक्षक प्राचार्य डा. महेन्द्र कुमार गुप्ता, आयोजन प्रभारी विभागाध्यक्ष श्री राजपाल एवं आयोजन सचिव डा. हरवंश थे इस मौके पर डा. नरेन्द्र कुमार, डा. रजेन्द्र कुमार, श्री राजेश शर्मा, ग्रुप कैप्टन सर्वजीत भाटिया एवं भारत विकास परिषद के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे | इस आयोजन में मंच संचालन श्रीमती योगवती पारिख ने किया और सहयोगी टीम के सदस्य श्रीमती कविता सैनी, श्रीमती सुषमा, श्रीमती अनिता याद्व, श्रीमती पूनम अहलावत, श्री मनोज कुमार, श्रीमती निशा रानी, श्री ललित कुमार और श्री रोहित शर्मा थे | निबन्ध प्रतियोगिता मे सिमरन ने प्रथम, संकित ने द्वितीय एवं सिमरन ने त`तीय स्थान प्राप्त किया तथा भाषण प्रतियोगिता में स्नेह ने प्रथम, पूनम रानी ने द्वितीय और नैन्सी ने त`तीय स्थान प्राप्त किया |
पण्डित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज की छात्रा स्नेह जिसने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया को मानव रचना रेडियो संस्थान ने संवाद हेतु आमन्त्रित किया प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार भारत विकास परिषद केशव शाखा एवं प्रशस्ति पत्र महाविद्यालय की तरफ़ से दिए गए