Faridabad NCR
निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 12 दिसंबर को
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री आशाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट एवं प्रगतिशील किसान मंच फरीदाबाद द्वारा चौ. टेकराम डागर जी की स्मृति में 12 दिसंबर रविवार को साहूपुरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में दिल्ली के विजीटेक आई सेंटर के अनुभवी डाक्टरों द्वारा जहां लोगों की आंखों की जांच की जाएगी वहीं मोतियाबिंद की भी जांच की जाएगी। यह जानकारी प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष सत्यवीर डागर ने देते हुए बताया कि इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निशुल्क शिविरों के माध्यम से आसपास के रहने वाले लोग जो किन्हीं कारणों से अपनी आंखों की जांच नहीं करा पाते, शिविर के माध्यम से वह अपनी आंखों की जांच करवा लेते है और जिन लोगों को मोतियाबिंद आदि की परेशानी होती है, शिविर में उन्हें चिन्हित कर बाद में उनका आप्रेशन भी निशुल्क किया जाता है। सत्यवीर डागर ने लोगों से अपील की कि वह इस नेत्र जांच शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में जांच करवाने पहुंचे।