Connect with us

Faridabad NCR

जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रही विभिन्न धार्मिक संगठनों व विभागों की प्रदर्शनी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 दिसम्बर। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर विभिन्न विभागों व धार्मिक-सामाजिक संगठनों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए। इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इसके बाद उन्होंने जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा हरियाणा की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से संबंधित घटनाओं को दर्शाया गया है। इसके साथ ही गीता को लेकर विभिन्न विचारकों द्वारा दिए गए विचारों को भी दर्शाया गया है। इसके बाद उन्होंने विभिन्न धार्मिक संस्थाओं जिनमें सनातन संस्था, ब्रह्म कुमारी, श्री सिद्धिदात्री दाता आश्रम, पतंजलि, इस्कान, संत श्री आसाराम,स्वयं सेवक संघ, श्री गोपाल गौशाला, विश्व हिंदू परिषद के स्टाल पर जाकर निरीक्षण किया। सभी ने इसके बाद ग्रामीण विकास, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा, स्वास्थ्य, एचएसआईडीसी, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष, नगर निगम, समाज कल्याण, हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम, कृषि एवं किसान कल्याण, सड़क सुरक्षा, हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।  इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता,  विधायक राजेश नागर ,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित तमाम विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com