Faridabad NCR
आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट ने लगाया नेत्र जांच शिविर, 380 लोगों की हुई जांच
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट तथा प्रगतिशील किसान मंच इस साल 97 लोगों की आंखों का निशुल्क लेंस वाला ऑपरेशन कराएगा। यह जानकारी देते हुए प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सत्यवीर डागर ने बताया कि मरीजों की पहचान रविवार को सेक्टर 65 बाईपास रोड स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान की गई। उनके अनुसार इस शिविर में कुल 380 मरीजों की आंखों की जांच की गई। विजिटेक आई सेंटर जसोला दिल्ली के कुशल डॉक्टरों द्वारा किए गए इस नेत्र प्रशिक्षण के दौरान 97 लोगों के लिए ऑपरेशन की सिफारिश की गई, जबकि शेष मरीजों को जवाब है, चश्मे का परामर्श दिया गया। श्री डागर ने बताया कि इन सभी लोगों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क विजिटेक आई सेंटर जसोला में श्री आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट तथा प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी एवं आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान के चेयरमैन सत्यवीर डागर प्रत्येक साल अपने पिताश्री टेकराम डागर जी की स्मृति में इस कैंप का आयोजन करते हैं जिसमें हर साल सैकड़ों लोगों की आंखों का निशुल्क लेंस वाला ऑपरेशन विजिटेक आई सेंट्रल जसोला में किया जाता है। श्री डागर अभी तक लगभग 4,000 से अधिक लोगों की आंखों का निशुल्क लैंस वाला ऑपरेशन करा चुके है। आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान के माध्यम से इस क्षेत्र के बच्चों को प्राकृतिक वातावरण में आधुनिक शिक्षा देने के लिए चर्चित चौधरी सत्यवीर डागर के अनुसार उनका यह प्रयास है कि लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य मिल सके और अपनी इसी सोच के चलते वह इस प्रकार के कैंपों का आयोजन करते हैं। इस कैंप में विजिटेक आई सेंटर जसोला के डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर अनुपा गुलाटी, डॉ वरुण सैनी तथा डॉ शिल्पा सिंह के अतिरिक्त कर्नल गोपाल सिंह, ऋषि राज त्यागी, अधिवक्ता एस एस चौधरी, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद बिलाल समाजसेवी एवं किसानों की लंबी लड़ाई लडऩे वाले मकरंद शर्मा आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान के प्राचार्य एस के सक्सेना लच्छू मल, संत सिंह हुड्डा, सुभाष गहलोत, राजीव छिब्बर सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग विभिन्न गांवों के पंच सरपंच तथा सामाजिक शैक्षणिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।