Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर- 12 स्थित कार्यालय पर 1971 पाकिस्तान युद्ध 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया। उस विजय युद्ध के वीर योद्धाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत शत नमन किया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा भारत वीरों की भूमि है। जनरल मानेकशॉ के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त कर लाहौर रावलपिंडी को अपने कब्जे में लिया तथा हजारों सैनिकों को मौत के घाट उतारा तथा बंधक बनाया। श्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को दुर्गा शक्ति से सम्बोधित किया। हमारा भी गौरव जुड़ा है इस युद्ध में श्री ब्रिगेडियर चन्दन सिंह जी ने फरीदाबाद का नाम रोशन किया। हम सभी को इन वीरों की जयंती व पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने चाहिए क्योंकि हम इन्हीं की मेहरबानी से खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजिनियर, पं चन्द्रशेखर, पं ओमबीर, पं गौरव भारद्वाज, पं जिले राम, पं रामजीलाल, पं आशीष सहित अन्य उपस्थित रहे।