Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा द्वारा थाना और चौकी प्रभारियों को शहर में जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ दिए गए कार्यवाही के आदेश के तहत फरीदाबाद पुलिस ने विभिन्न थानाक्षेत्र से 13 आरोपियो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्मेंद्र, अमन, भरत, सुमित, रोहतश, सुनील, पवन, आशीष, धर्मेंद्र, संदीप, फिरोज, आजाद और सन्नी का नाम शामिल है जो फरीदाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के बारे में गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर जुआ खेलते हुए 13 आरोपियो को गिरफ्तार कर 7985 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों को ताश के पत्तों या पर्ची पर दाव लगाकर खेलते हुए काबू किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज किए है जिसमे 3 मुकदमे थाना ओल्ड, 2 थाना सारण, 2 एनआईटी, 2 थाना सेक्टर 8, 1 थाना सिटी बल्लभगढ़, 1 सेंट्रल व 1 मुकदमा थाना खेड़ीपुल का शामिल है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह जुआ खेलकर जल्दी पैसे कमाने के लालच में आ गए थे और इसी लालच के चलते उन्होंने सट्टा खेलना शुरू कर दिया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात सभी आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।