Connect with us

Faridabad NCR

पब्लिक राइट्स प्रोटेक्शन फोरम द्वारा निशुल्क कानूनी सलाह कैंप लगाया गया

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पब्लिक राइट प्रोटक्शन फोरम द्वारा निशुल्क कानूनी सलाह कैंप लगाया गया। यह कार्यक्रम एनआईटी नंबर 02 के K ब्लॉक स्थित कॉमुनिटी सेंटर में जनसहयोग वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से संपन्न हुआ। इस  कानूनी सलाह कैंप में लगभग 25 लोगों ने अपनी समस्या को शामिल किया। जिसका उचित सलाह अधिवक्ता की टीम जिसमें अधिवक्ता श्रीमती पांचजन्य सिंह बत्रा, रेखा चौधरी, महावीर सिंह, राहुल सेठी एवं धेर्य कपूर ने दिया। अधिवक्ता की टीम ने बताया की हमलोग जहाँ एक तरफ व्यवसायिक तौर पर काम करते हैं वहीँ हमारी जिम्मेदारी बनती है की आम जनता के लिए भी अपनी सेवा देनी चाहिए। समाज के कई वर्ग ऐसे हैं जो पैसे के या संसाधन के अभाव में ऐसे सेवा से बंचित रह जाते हैं। अधिवक्ता पांचजन्य सिंह बत्रा जो हाई कोर्ट के वकील होने के साथ एनजीटी की मेम्बर भी हैं ने हाई प्रोफेशनल प्रोफाइल के लोगो से अपील किया वो पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम के साथ जुड़कर ऐसे सेवा का लाभ आम लोगों को अगर दें उन्हें आंतरिक सुख का अनुभव होगा। जितने लोग अपने समस्या के साथ आये उनका अनुभव भी कमाल का था।
पब्लिक राइट्स प्रोटेक्शन फोरम जो समाज के उन वर्गों के लिए काम करती है जो किसी न किसी तरीके से परेशानियों से जूझ रहे हैं चाहे वह सरकारी संसाधन का हो सामाजिक उत्पीड़न का हो या किसी ऐसे कानूनी सलाह जिसके लिए उन्हें भारी फीस भरनी पड़ती है। इस कार्यक्रम में पब्लिक राइट प्रोटक्शन फोरम के अध्यक्ष एस के सचदेवा, वरिष्ट अध्यक्ष श्यामसुंदर कपूर, डॉ रश्मि गुप्ता (जनरल सेक्रेटरी), डॉ रविंद्र माथुर (सेवानिवृत्त सीएमओ) श्री विपिन गुलाटी, ओ पी चुग, बी एस बहल एवं चन्दन मेहता मौजूद थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com