Faridabad NCR
सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के सर्वसम्मति से चेयरमैन बने श्याम सुंदर मुथरेजा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 दिसम्बर। वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सुंदर मुथरेजा को सिद्धपीठ हनुमान मंदिर नंबर 2 का चेयरमैन बनाया गया है। उनकी इस नियुक्ति से शहर के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों में खुशी की लहर है तथा उन्होंने इस नियुक्ति पर उनको बधाई दी। मंदिर प्रांगण में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से श्याम सुंदर मुथरेजा को चेयरमैन बनाए जाने के प्रस्ताव पर मंदिर कमेटी के प्रधान सुशील कुमार मेंहदीरत्ता, महासचिव श्याम सुंदर तनेजा व अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुहर लगाई। इस बैठक में यशपाल मेंहदीरत्ता, राजकुमार गांधी, तुलसी दास दुआ, एसएस व्यास, कविता आजाद, ठाकुर दास, भीमसेन बत्रा, पुष्कर वधवा, अश्वनी, यशपाल नरूला, सुरेश लखानी, जीत सिंह भाटिया समेत अन्य गणमान्य जनों ने श्याम सुंदर मुथरेजा को मंदिर का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर बधाई दी और शॉल व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्याम सुंदर मुथरेजा ने अपनी इस नियुक्ति के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई हैं, उसका वे पूरी ईमानदारी व लगन से निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि पूरी टीम के साथ समन्वय बनाकर मंदिर में और अधिक बेहतर तरीके से सेवा की जाए। इस मौके पर श्याम सुंदर मुथरेजा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बता दें कि श्याम सुंदर मुथरेजा भाजपा के कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा के पिता हैं और अपनी निर्विवाद छवि व सेवा भाव के चलते अपनी अलग पहचान समाज में बनाए हुए हैं।