Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :13 फरवरी बड़खल विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने 34वें सूरजकुंड मेले का मुआयना किया और चौपाल पर चल रहे सांस्कृति कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया। उन्होंने चौपाल पर हरियाणवी कल्चर की रागिनी एवं मेवात से आए कलाकारों द्वारा की गई सुंदर प्रस्तुति का जमकर आनंद लिया। मेले में उमड़ रही भारी भीड़ से उत्साहित श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सूरजकुंड मेला अपार भीड़ जुटा रहा है। लोगों का क्रेज दिन-प्रतिदिन मेले की ओर बढ़ता जा रहा है। जिसमें हमारे मीडिया बंधुओं का भी अहम योगदान है, जो मेले की कला एवं संस्कृति को लोगों तक पहुंचाते हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली भी उनके साथ मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला फरीदाबाद की राष्ट्रीय पहचान बना हुआ है। मेला अब चरम पर है, प्रतिदिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला प्रशासन के पदाधिकारियों, पुलिस प्रशासन एवं जनता को धन्यवाद किया। चौपाल पर हरियाणवी कलाकारों द्वारा की गई सुंदर प्रस्तुति की उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा का स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ अमरपाल शर्मा, किशोर शर्मा, बिशम्भर भाटिया, रमन जेटली आदि मौजूद थे।