Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 दिसंबर। इंफोरमेशन टैक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग के प्रधान सचिव व फरीदाबाद जिला के प्रशासकीय सचिव प्रभारी अनिल मलिक ने कहा कि कोविड-19 महामारी का हम काफी दिनों से सामना कर रहे हैं। भविष्ट में किसी भी संभावित तीसरी लहर को देखते हुए हमें हर संभव तैयारी रखनी है। अस्पतालों में दवाओं, बैड, आक्सीजन व अन्य सभी व्यवस्थाएं समय पर दुरुस्त हों। श्री मलिक गुरुवार को लघु सचिवालय में जिला की विभिन्न परियोजनाओं, विकास कार्यों व सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें किसी भी तरह से हमेशा तैयार रहना है। इसके दौरान उन्होंने पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से जानकारी ली। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने बताया कि जिला में 302 के 60 में से 59 मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने चोरी सहित विभिन्न मामलों की भी क्रमशः रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके साथ ही पुलिस विभाग की लंबित परियोजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई। मीटिंग में स्मार्टसिटी की सीईओ डा. गरिमा मित्तल ने स्मार्टसिटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि शहर में 150 लोकेशन पर एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही शहर में चल रही स्मार्ट रोड परियोजनाओं को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी। नगर निगम के आयुक्त यशपाल ने नगर निगम के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान श्री अनिल मलिक ने नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर बेहतर ढंग से राजस्व वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के लिए बधाई भी दी। इसके बाद उन्होंने सीएम विंडो के मामलों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध ढंग से जवाब देने के निर्देश दिए। उन्होंने उन विभागों से भी जानकारी ली जिनकी शिकायतें लंबित हैं। इसके अलावा उन्होंने पीडब्लूडी विभाग, बिजली निगम, सरल केंद्र, अंत्योदय सरल केंद्र सहित सभी योजनाओं की समीक्षा भी की। मीटिंग के पश्चात उन्होंने स्मार्ट सिटी कार्यालय जाकर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । इसके पश्चात वह सिविल अस्पताल में कोविड-19 की तैयारियों के मध्य नजर निरीक्षण करने के लिए भी पहुंचे । मीटिंग में मंडल आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, उपायुक्त जितेंद्र यादव, स्मार्ट सिटी की सीईओ डा. गरिमा मित्तल, नगर निगम आयुक्त यशपाल, एचएसवीपी के प्रशासक जितेंद्र कुमार, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सतिया सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।