Connect with us

Faridabad NCR

अटल जी के जन्म दिवस को भाजपा कार्यालय पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 दिसम्बर। फरीदाबाद के सेक्टर-11 स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर एन सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, विधायक फरीदाबाद नरेंद्र गुप्ता, सचिव मुकेश अग्रवाल, आईटी सह संयोजक प्रिया सहगल, अजरोंदा मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी सीही मंडल महामंत्री सुनील आनन्द, उपाध्यक्ष अनिल मलिक, भाजयुमो जिला सचिव कृष्ण आर्य, दिनेश गुप्ता व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। फरीदाबाद के सभी वरिष्ठ नेताओं मंत्रियों, विधायकों, प्रदेश, जिले, मंडल व बूथ स्तर तक  के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनको स्मरण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। फरीदाबाद के सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्मरण किया।

जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सात वर्ष से सुशासन के संकल्प को निभा रही है। सरकार ने 2020 को सुशाशन संकल्प दिवस के रूप में मनाया और 2021 को सुशासन परिणाम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार ने फसल बीमा योजना के तहत 3961 करोड़ रुपये के क्लेम, 21 बागवानी फसलों पर 40 हजार प्रति एकड़ फसल बीमा, सैंकड़ो स्कीमों को डी बी डी से जोड़ा ताकि पैसा लाभार्थियों के खतों में सीधा पहुंचें, फसल की ऑनलाइन खरीद और सीधा भुगतान, सी एल यु को पूरी तरह ऑनलाइन करना, रजिस्ट्री की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, खनन ठेकों की ई-नीलामी, भूमि विवादों में रिमांड प्रथा को ख़त्म कर भ्रष्टाचार को ख़त्म करना, सरकारी कार्यालयों में काम काज में तेजी लाने के लिए ई-ऑफिस की शुरुआत करना, आपातकाल में त्वरित मदद पहुँचाने के लिए आई. टी. का उपयोग कर सभी आपातकालीन सेवाओं को मिलाकर 112 आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली संचालित करना आदि सैंकड़ों ऐसे गुड गवर्नेंस के कार्य हैं जिनके माध्यम से सरकार प्रदेश में बेहतर, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन कर रही है। हरियाणा की प्रदेश सरकार की सुशाशन योजनाओं को दूसरे राज्य भी फॉलो कर रहे हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com