Connect with us

Faridabad NCR

भाजपा सरकार के कुचक्रों का मुंहतोड़ जवाब देगी कांग्रेस सोशल मीडिया: मनोज अग्रवाल

Published

on

Spread the love
Rewari Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग द्वारा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर नए युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए बैठक का सिलसिला जारी है। साथ ही बैठकों में युवाओं को सोशल मीडिया पर जनता की आवाज उठाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को पीडब्लूडी रेस्ट हाउस, रेवाड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश डाबला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज व हरियाणा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार पार्टी से युवाओं को जोड़ने के लिए प्रदेश भर में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
प्रदेश में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और नौकरी भर्तियों में घोटाले सामने आ रहे हैं। जो इस सरकार की नौकरियों में निष्पक्षता के दावों की पोल खोल रहे हैं।वहीं, आज हरियाणा प्रदेश की बेरोजगारी दर पूरे देश में सबसे अधिक है। यह इस सरकार के निकम्मेपन को दर्शाता है। आज प्रदेश का युवा वर्ग इस सरकार से त्रस्त हो चुका है और कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहा है।
सोशल मीडिया के महत्व की जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा की पिछले कुछ वर्षों में राजनीति का स्वरूप काफी बदल गया है।
सोशल मीडिया का प्रभाव आज राजनीति में किसी से छुपा नहीं है। लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का, जनहित के मुद्दे उठाने का सोशल मीडिया सबसे कारगर माध्यम है। आज जरूरत है हमें सोशल मीडिया के मोर्चे पर सशक्त होने की। सोशल मीडिया पर आपकी सक्रियता हमारे नेता श्री राहुल गांधी को एवं हमारी अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी को और ज्यादा मजबूत बनाने का काम करेगी। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा की सभी साथीगण पूरे उत्साह के साथ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करें।
इस दौरान मुख्य रूप से एचपीसीसी कॉर्डिनेटर गौरव ढींगरा, शुभम कसाना, पूर्व मंत्री मुनिलाल रंगा, ओमप्रकाश डाबला, अजीत टोंगड, राहुल राव, एडवोकेट आनन्द कुमार, नगर पार्षद, प्रवीण चौधरी सेवादल के प्रधान केके सक्सेना, देवकीनंदन, वैभव पिपलानी, आशीष नेहरुगढ़, डॉ कंवर सिंह, रोहित तोनदवाल, अशोक शर्मा, लोकेश, रविन्द्र कुमार, धारी अरोड़ा, रामकिशन, मनीष टिकानिया, पवन यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com