Faridabad NCR
मीडिया विभाग द्वारा पत्रकारिता के नैतिक मूल्य और सोशल मीडिया पर कार्यशाला का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 दिसम्बर। संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग, जे. सी. बोस विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर को पत्रकारों, सोशल मीडिया पर समसामयिक सामाजिक मुद्दों को उठाने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं, तथा मीडिया विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता के नैतिक मूल्य और सोशल मीडिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य मुख्यतिथि होंगे। कार्यशाला की अध्यक्षता जे. सी. बोस विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू करेंगे।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. पवन मलिक, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग तथा विशिष्ट अतिथि श्री मुकेश वशिष्ठ, माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया कोऑर्डिनेटर, प्रतिभागियों के साथ अपने विचार साँझे करेंगे।
पत्रकारिता के नैतिक मूल्य और सोशल मीडिया पर आयोजित इस कार्यशाला का आयोजन डॉ. अतुल मिश्रा, संकायाध्यक्ष, लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज़ के मार्गदर्शन में किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागी पत्रकारिता तथा सोशल मीडिया से सम्बंधित नैतिक मूल्यों तथा वर्तमान में प्रचलित गतिविधियों के विषय में विस्तार से जान सकेंगे।