Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 दिसंबर। गंदगी एवं कूड़े की समस्या को लेकर धरने पर बैठे लोगों को समर्थन देने पहुंचे धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि शहर में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं और प्रशासन बात करता है शहर को कचरा मुक्त बनाने की। वार्ड नं 6 से 9 के बीच भड़ाना चौक पर लगे गंदगी के ढेर को देखकर लोगों ने धरना दिया, जिसका समर्थन आप पार्टी के जिलाध्यक्ष धरमबीर भड़ाना ने किया। लोगों ने स्थानीय विधायक एवं पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि यहां पर गंदे पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं है। सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, खाली प्लॉटों पर लोग कूड़ा डालते हैं, जिसको उठाने का कोई इंतजाम नहीं है। आप जिलाध्यक्ष धरमबीर भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग दुखी है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात की जाती है, मगर शहर के हालत देखकर रोना आता है। गरीबों पर नगर निगम का पीला पंजा चलता है, वहीं अमीरों के फार्म हाउस तोड़ने की हिम्मत प्रशासन नहीं जुटा पाता। भड़ाना ने स्थानीय लोगों को समर्थन देते हुए कहा कि जब तक इनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, आप पार्टी इनका पूर्ण समर्थन करेगी और निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर आप पार्टी के संगठन सचिव विनोद भाटी, जिला सचिव भीम यादव एवं संदीप राव ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में तेजी से बढ़ रही है। चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में हुई जीत के बाद कार्यकर्ताओं में भारी जोश एवं उत्साह है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर लोगों को सुविधाएं दी जायेंगी। इस अवसर पर समाजसेवी राजकुमार यादव, रतनपाल चौहान, चंद्रशेखर, गौरव गर्ग, रामचरण खैरवार, रामोत्तर गुप्ता, सूरज यादव, सुभाष गोयल, मूलचंद गोयल, जगदीश पहलवान, रामलखन कुशवाहा, महेश गर्ग, मान सिंह, ललित, हरिबाबू यादव, सतीश सिंह, रामकिशन शर्मा, चंद्रपाल, सीताचंद पवार, बन्नू खान, मुकेश कुमार, गौरव गर्ग, राष्ट्रीय अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल भामला आदि मौजूद रहे।