Faridabad NCR
साई धाम में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 दिसम्बर। कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन शिरडी साई बाबा टैंम्पल सोसायटी, सेक्टर 86 में बी के हॉस्पिटल के सिविल सर्जन फरीदाबाद के सहयोग से किया गया। इस कैंप में कोविशील्ड व कोवैक्सिीन के पहला व दूसरा टीका लगाया गया। इस कैंप में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। वैक्सीनेशन 18 प्लस और 45 प्लस की आयु वर्ग को लगाया गया। इसमें कुल 300 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगया गया। इस कैंप को प्रिंसिपल बीनू शर्मा, के ए पिल्लै, बिजेन्द्र कुमार पांडे, जय त्रिपाठी आदि ने सुचारू रूप से संभाला। मेडिकल टीम ने टीकाकरण के प्रबंध की सराहना की और टीका लगवाने जो व्यक्ति आये उनकी भी अच्छे से देखभाल की गई। सभी का नंबर से टीकाकरण किया गया। उनके बैठने की उचित व्यवस्था की गई। टीकारण में आए लोगों ने भी यहाँ की व्यवस्था की सराहना की। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसाइटी के अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे रहता है। हर शुक्रवार कोविड वैक्सीनेशन कैंप का का आयोजन किया जाएगा। अगला कोविड वैक्सिीनेशन कैंप 07 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा। कैंप का समय प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा। इस कैंप में कोवैक्सिीन एवं कोविशिल्ड वैक्सिीन उपलब्ध रहेगी।