Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में चल रही भगत माल कथा में आज चौथे दिन जमकर भक्ति रस बरसे कथा व्यास गौ भक्त स्वामी कृष्णा स्वामी जी महाराज द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों पर उपस्थित भगत जमकर थिरके इस मौके पर राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की गई।
उल्लेखनीय है कि श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा बल्लबगढ़ चावला कॉलोनी की अग्रवाल धर्मशाला में भगत माल कथा का आयोजन किया गया है। जहां पर वृंदावन से पधारे गौ भक्त संत श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज प्रभु भक्तों के विषय में संगीतमय जानकारी भक्तों को उपलब्ध करा रहे हैं। कृष्णा स्वामी जी महाराज ने आज प्रभु चरणों के 22 बिंदुओं के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया। कि जब तक भगत को इन बिंदुओं का ज्ञान नहीं होगा तब तक वह प्रभु चरण प्राप्त नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि प्रभु एक ही है। लेकिन उनको प्राप्त करने के लिए अलग-अलग भक्तों ने अलग-अलग तरीके अपनाए हैं और यह संदेश देने का काम किया है कि भगवान भक्तों के बस में होते हैं।
आज कथा के दौरान हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी करण सिंह दलाल ने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया और इस मौके पर कहा कि श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट का इस तरह का आयोजन आज के इस महामारी दौर में सब के कल्याण के लिए जरूरी है। उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में जिस प्रकार से श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट ने कोरोना मांगो का ध्यान रखा हुआ है और प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क जरूरी किया हुआ है वह आज की जरूरत है। श्री गौड़ ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से मनोबल बढ़ता है।
कथा के दौरान कृष्णा स्वामी जी महाराज द्वारा गाए गए भजनों पर पंडाल में उपस्थित न केवल महिला भक्त बल्कि बुजुर्ग और बच्चे भी जमकर थिरके और एक बार पूरे पंडाल का माहौल भक्ति में हो गया श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट इस आयोजन में इस बात का पूरा ध्यान रखे हुए हैं। कि कोई भी भक्त बिना मास्क के ना बैठे और एक दूसरे से 2 गज की दूरी बना कर बैठे श्री अग्रवाल के अनुसार ट्रस्ट ने यह नियम बना रखा है कि बिना दोनों दोस्त लगवाए किसी को कथा सुनने की इजाजत नहीं होगी।
आज कथा सुनने वालों में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज, जय नारायण अग्रवाल, चौधरी लखन सिंह, एम एल गुप्ता, व्यापार समिति बल्लभगढ़ के महासचिव बिशन चंद बंसल, प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सत्यवीर डागर, नगर निगम के सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता सतीश चंद्र अग्रवाल, नगर निगम हिसार के अधीक्षक अभियंता रमन शर्मा, राकेश गुप्ता, श्रीराम जुनेजा, विजेंदर गर्ग, महावीर फतेहपुरिया आदि लोग उपस्थित थे।