Connect with us

Faridabad NCR

वर्ष 2021 मे लूट, डकैती, स्नैचिंग, चोरी इत्यादी में शामिल 30 गैंग व साइबर क्राइम मे लिप्त 33 गैंग का किया पर्दाफाश

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की बदोलत वर्ष 2021 फरीदाबाद पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था को सदृढ़ करने के लिए प्रोजेक्ट डायल 112 शुरू किया गया था जिसमे पुलिस मुख्यालय पंचकुला की तरफ से फरीदाबाद को 52 ईआरवी गाड़ियाँ मुहैया करवाई गई। इन गाड़ियों का उपयोग नागरिकों की शिकायत प्राप्त होने के 5 से 15 मिनट में, उनतक पुलिस की पहुँच उपलब्ध करवाना तथा शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ साथ मेडिकल सेवाओं के लिए किया जा रहा है। इसी की बदोलत अपराधियों में पुलिस का भय तथा आम नागरिक के मन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हुआ है। फरीदाबाद पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाते हुए अवैध हथियार, नशे का कारोबार, जुवा, शराब, एवं पी.ओ, बेल जंपर इत्यादि के आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।
यदि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2021 में लूट, डकैती, स्नैचिंग, चोरी इत्यादि के 164 मामलों में शामिल 30 गैंग का पर्दाफाश करते हुए इन गैंग के 75 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे आरोपियों के कब्जे से करीब 2 करोड़ 2 लाख रूपये बरामद किए गए है।
पुलिस ने फरीदाबाद में दर्ज मामलों में मोस्ट वांटेड 43 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिसमे जिलों में हत्या के मुकदमो के मुख्य आरोपी 5 लाख के इनामी बदमाश काला जठेड़ी तथा 2 लाख के इनामी बदमाश मनोज मान्गरिया का नाम शामिल है। इसके अलावा रॉकी हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश आरोपी विनोद उर्फ़ बिन्नी व 25-25 हजार के इनामी बदमाश राहुल उर्फ़ नुन्नु, अजीत व कपिल, लूट के मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश जाकिर, अवैध शराब व नशा तस्करी में 50 हजार के इनामी बदमाश लाला तथा 25 हजार के इनामी बदमाश अमित उर्फ़ अपला, हेमंत, जितेन्द्र तथा तारीफ, ओएलएक्स पर विज्ञापन डालकर लूट करने वाले आरोपी राकेश, गौरक्षकों की हत्या के प्रयास में 25-25 हजार के इनामी बदमाश चीनी, शाहरुख़, राशिद, भल्ला और आबिद का नाम शामिल है। आरोपी आबिद को क्राइम ब्रांच 65 ने हाल ही में गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस द्वारा करीब 2 करोड़ रुपयों की रिकवरी की गई है।
हाल ही में हुए मुस्ताक हत्याकंड में शामिल गैंगस्टर शूटर अरुण व उसके साथियों तथा हथौडा कांड के मुख्य आरोपी प्रदीप व उसके साथियों को पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और इआरवी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को सलाखों के पिछे भेज दिया।
साइबर के आंकड़ों की बात करें तो फरीदाबाद में साइबर थाना गठित होने के पश्चात् अभी तक 33 एसी गैंग्स का पर्दाफाश किया जा चुका है जिसमे आरोपियों ने केवाईसी, लोन, लौटरी, इंश्योरेंस पालिसी, रोजगार या किसी भी अन्य ऑनलाइन माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए उनसे लाखों रूपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इन मामलों में फरीदाबाद साइबर पुलिस ने वर्ष 2021 में ऐसे ठगों का भंडाफोड़ करते हुए 95 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 19 लाख रूपए की रिकवरी की है।
फरीदाबाद पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में पीओ या बेल जंपर घोषित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 612 पी.ओ एवं 782 बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 403 मुकदमें दर्ज कर 420 आरोपियों को गिरफ्तार कर 513 अवैध हथियार एवं 100 कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया। फरीदाबाद पुलिस नशे पर अंकुश लगाने में भी सफल रही है।
वर्ष 2021 में फरीदाबाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 243 मुकदमे दर्ज कर 267 आरोपियो को गिरफ्तार आरोपियों से 750 किलोग्राम गांजा, 1.5 किलोग्राम चरस, 200 ग्राम सिमेक,2390 इंजेक्शन,  सुल्फा, हिरोइन, अफिम इत्यादि नशीले पदार्थ बरामद किया है।
अवैध रूप से शराब बेचने वाले विभिन्न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2021 में 871 मुकदमे एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज कर 973 गिरफ्तार विभिन्न आरोपियों से 22370 बोतल अंग्रेजी व देसी अवैध शराब बरामद की गई है। इसमें फरीदाबाद के मुख्य नशा तस्कर लाला को भी गिरफ्तार किया गया था। जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2021 में 975 मुकदमे दर्ज कर 1418 गिरफ्तार आरोपियों से करीब 28 लाख रुपए बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच कैट सहित थाना पुलिस की टीम ने फरीदाबाद में लापता हुए 1258 लोगो को बरामद कर उनके परिवार से मिलवाकर उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान वापिस लाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के आदेश पर फरीदाबाद पुलिस आपराधिक वारदातों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ करने में लिए लगातार प्रयासरत है। आरोपी चाहे कितनी भी कोशिश करले परन्तु कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए फरीदाबाद पुलिस नशा तस्करी करके अवैध रुप में अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की करने की रणनीति तैयार कर चुकी है जिससे समाज को ऐसे अपराधिक प्रवर्ती के लोगों से बचाया जा सके।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com