Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने आरोपी कालिया को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी सोनू फरीदाबाद के मवई गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम खेड़ीपुल थानाक्षेत्र में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सेक्टर 29 नहर पुल के पास देसी कट्टे सहित मौजूद है। यदि तुरंत रेड की जाए तो आरोपी को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को देसी कट्टे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस आरोपी को थाना खेड़ीपुल लेकर आई जहां उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से किसी व्यक्ति से वह इस कट्टे को खरीद कर लाया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टैक्सी चलाने का काम करता था और अपने दोस्तों में रौब जमाने के लिए देसी कट्टा खरीद कर लाया था। आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें आरोपी को कटा सप्लाई करने वाले सप्लायर के बारे में गहनता से पूछताछ करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा।