Faridabad NCR
कड़क सर्दी के बीच रेडक्रॉस ने ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 जनवरी। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव के आदेशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन पर कड़कती ठंड में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वालों को कंबल वितरित किए गए। जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, ब्लड-कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल की टीम के द्वारा लोगों को कंबल वितरण किए गए।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने जगह-जगह जाकर लोगों को रैन बसेरों के बारे में सडकों पर रहने वाले बेघर लोगों को जागरूक कर रही है। रेडक्रॉस सोसायटी की टीमों द्वारा बेघर लोगों को बताया जा रहा है कि रैन बसेरे में वह अपने आप को स्थापित करें, वहां सभी प्रकार की सुविधाएं उनके लिए उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन का एक ही उद्देश्य है, अंतिम छोर तक सभी का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। जिला उपायुक्त के मार्गदर्शन में लोगों के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी जोरों शोरों से चलाया जाएगा।