Faridabad NCR
नेत्रहीनों को कंबल वितरित कर डा. तंवर ने मनाया टीएमसी की अध्यक्षा ममता बनर्जी का जन्मदिन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 67वें जन्मदिन के अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अशोक तंवर ने फरीदाबाद के एन.एच.-5 स्थित नेत्रहीन विद्यालय में पहुंचकर नेत्रहीनों को कंबल व मिठाईयां वितरित की। इस दौरान उन्होंने नेत्रहीन बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई लिखाई की कला को देख उनको प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उनके साथ वरिष्ठ नेता पंडित राजेंद्र शर्मा, जोगिन्द्र जांगड़ा, मानसिंह, के.सी. शर्मा, महावीर तंवर, सहीराम रावत, सरदार निरंजन सिंह, कुसुम भारती, रियासत अली, बसंत करदम, सूरज नेहरा, राजीव त्यागी, अमर सौरोत, हिमांशु, सुनील एडवोकेट, हाजी सुलेमान आदि मौजूद थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, यह सरकार केवल लोगों को बेरोजगारी व महंगाई की सौगात दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में तृणमूल कांग्रेस जनता के लिए एक नया विकल्प बनेगी और और प्रदेश में लोगों के हक-हकूक की आवाज को बुलंद करेंगी। डा. तंवर ने कहा कि हरियाणा में जल्द ही टीएमसी का संगठन बनाया जाएगा और कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 14 जनवरी से पूरे प्रदेश में यात्रा शुरू की जाएगी, जिसमें कार्यकर्ता कार, मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों पर सवार होकर न केवल भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की नाकामियों की पोल खोलेंगे बल्कि तृणमूल कांग्रेस की नीतियों का भी प्रचार प्रसार करेंगे। श्री तंवर ने कहा कि हरियाणा में होने वाले नगर निगम, स्थानीय निकाय, ब्लाक समिति व जिला परिषद के चुनाव टीएमसी पार्टी सिम्बल पर लड़ेगी और मेहनती व कर्मठ लोगों को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारेगी। उन्होंने भाजपा, कांग्रेस व अन्य विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सब आमजन की बजाए निजी स्वार्थ की राजनीति करते है इसलिए आज हमारा प्रदेश निरंतर प्रगति से पीछे छूट रहा है। उन्होंने मौजूदा समय में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता जताते हुए लोगों से कहा कि वह कोरोना को गंभीरता से लें और मास्क, सेनिटाईजर व अन्य प्रकार की सावधनियां बरतकर अपनी और अपने परिवार की रक्षा करें।