Hindutan ab tak special
चुनावी पटरी पर ‘एबीपी गंगा’ का सबसे धाकड़ शो, चैनल का अनोखा प्रयोग
Lucknow Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 जनवरी। दमदार और चर्चित चुनावी शो के लिए मशहूर एबीपी गंगा फिर एक नया धमाका करने जा रहा है। इस बार एबीपी गंगा ऐसा शो लॉन्च करने जा रहा है, जो ना सिर्फ ऐतिहासिक होगा बल्कि मीडिया जगत के लिए अकल्पनीय भी था। यूपी की चुनावी पटरी पर एबीपी गंगा ने ‘चुनाव क्रांति एक्सप्रेस’ उतारी। ये शो कितना भव्य होने वाला है, इसकी झलक चैनल पर चल रहे प्रोमो में साफ नजर आ रही है। चैनल पर जो प्रोमो लॉन्च किया गया है, उसमें साफ समझ में आता है कि एबीपी गंगा ने इस शो के लिए पूरी ट्रेन को ना सिर्फ बुक किया बल्कि उसे अपने शो के डिजाइन के साथ पटरी पर उतारा।
ये ट्रेन यूपी में किस-किस जिले से होकर गुजरी है ये तो शो लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन इतना जरूर समझ में
आ रहा है कि इस ट्रेन में यूपी के हर बड़े सियासी दिग्गज बैठेंगे। फिर चाहे यूपी के कैबिनेट मंत्रियों की बात हो, सपा के बड़े चेहरे हों या फिर सांसद-विधायक हों। शो के लिए जो प्रोमो लॉन्च हुआ है उसमें निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद,
सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी नजर आ रहे हैं। इसके
अलावा किसान नेता राकेश टिकैत भी इस ट्रेन में सवार होते नजर आ रहे हैं। चैनल पर जो प्रोमो चल रहा है उसमें बताया
गया है कि ये शो सोमवार से हर रोज रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। प्रोमो से साफ है कि ये शो ना सिर्फ कंटेन्ट के
लिहाज से बेहतर दिखाई देगा साथ ही इसका शूट भी बेहतरीन हुआ है। मल्टीकैम के साथ ड्रोन कैमरे भी इस शो को शूट
करने के लिए इस्तेमाल किए गए हैं। ये शो चुनावी कवरेज में नई क्रांति साबित होने वाला है। वैसे भी देश का मिजाज
समझना होता है तो ट्रेन से बेहतर कोई जगह नहीं होती। और एबीपी गंगा ने इस बार ट्रेन से चुनावी शो करके बहुत से
धुरंधरों को चौंका दिया है। जिस भी मीडियाकर्मी ने इस शो का प्रोमो देखा है वो सोमवार रात नौ बजे का बेसब्री से
इंतजार कर रहा है।