Faridabad NCR
डालसा टीम ने ग्रामीणों को किया जागरूक: सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 जनवरी। सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं ने ग्रामीणों को विभिन्न स्तर पर जागरूक किया गया।
सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने खेड़ी ग्राम कालोनी में आमजन एवं वरिष्ठ नागरिको को डालसा की योजनाओं के संबंध में और अधिकारों के बारे जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। डालसा द्वारा गत दिवस 18 जनवरी को जागरूकता शिविर ‘मध्यस्थता के लाभ’ और ‘माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के रखरखाव और कल्याण’ के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए भारत कॉलोनी में मौलिक कर्तव्यों के लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर ग्राम ताजूपुर और गांव डींग में भी लगाया गया। ग्रामीणों एवं असंगठित श्रमिको को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के लिए घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए उचित व्यवहार का पालन करने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। लोगों को मध्यस्थता के लाभों के बारे में शिक्षित करने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से 265 लोग लाभान्वित हुए। पैनल अधिवक्ताओं में पीएलवी, जयप्रकाश, जितेंद्र, ज्योति, योगेंद्र कुमार, दीपक शामिल थे।