Faridabad NCR
गरीब, पिछड़े व दलितों के हकों की आवाज बुलंद करेगी तृणमूल कांग्रेस : राजेंद्र शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नीतियों में आस्था जताते हुए आज कांग्रेस व भाजपा से जुड़े महिला-पुरुषों ने अपने समर्थकों सहित टीएमसी में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस से रेखा उर्फ मोहिनी सिंह, रेखा शर्मा बिग्रेडियन चंदन सिंह परिवार पन्हेडा, राजेश देवली तथा भाजपा से देवराज प्रजापति ने अपने अनेकों समर्थकों सहित तृणमूल कांग्रेस में अपनी आस्था जताई। बाटा चौक स्थित टीएमसी के कार्यालय पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं टीएमसी के वरिष्ठ नेता पंडित राजेंद्र शर्मा ने पार्टी में शामिल हुए लोगों स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि यहां उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पंडित राजेंद्र शर्मा ने कहा कि डा. अशोक तंवर ने हरियाणा में जो टीएमसी का पौधा रोपा है, उसकी टहनियां अब बढऩे लगी है और आने वाले विधानसभा चुनावों तक टीएमसी का कुनबा पूरे प्रदेश में फैल जाएगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी का उद्देश्य हरियाणा के दबे, कुचले, निर्धन, पिछड़े वर्गाे सहित समाज की छत्तीस बिरादरी के लोगों के हकों की आवाज उठाना और उनके अधिकार उन्हें दिलवाना है, जबकि भाजपा-कांग्रेस ने सदैव गरीबों, पिछड़े, मजदूर व किसानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर सत्ता प्राप्ति के बाद इनकी अनदेखी की है परंतु डा. अशोक तंवर की नीति और नीयत दोनों ही स्पष्ट है, उन्होंने हमेशा गरीबों व पिछड़ों के हकों की लड़ाई लड़ी है, सत्ता का सुख त्याग कर उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना है इसलिए हमें इस संघर्ष में उनका पूरा साथ देना है ताकि टीएमसी हरियाणा में मजबूत हो और आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करे। पंडित राजेंद्र शर्मा ने पार्टी में शामिल सभी महिला पुरुषों से आह्वान किया कि वह गांव-गांव शहर-शहर अधिक से अधिक लोगों को टीएमसी से जोडक़र संगठन को मजबूत करें। इस मौके पर सरदार निरंजन शर्मा, राजेश कुमार, हेमंत सिंह, अनिल कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।