Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा ने कहा है कि भारत देश दुनिया में सबसे खूबसूरत देश है। यह मेरा ही नहीं अपितु समस्त भारतवासियों का सौभाग्य है कि हम भारत की भूमि पर पैदा हुए। मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त ने ये वक्तव्य 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उस समय कहे, जब वे सेक्टर-86 स्थित स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी के ग्राउंउ पर स्थापित किए गए 105 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वजा को फहरा रहे थे। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि खेल के क्षेत्र में जिला फरीदाबाद में स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी ही एक ऐसा स्थान है, जहां इतना ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया है। पुलिस आयुक्त ने इस बात के लिए स्लेजहैमर समूह के निदेशक प्रदीप मोहंती, निदेशक केसी मोहंती, प्रवीण मोहंती व अंकुर कौशिक को बधाई दी और उनका आभार भी जताया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जब मुझे पता चला कि स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी को स्थापित करने के पीछे दो उद्यमी भाईयों का खेल प्रेम छिपा है, तो मुझे भी बहुत खुशी मिली।
आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त हमेशा से क्रिकेट प्रेमी रहे हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि खेल आपके शरीर के साथ-साथ आपके दिमाग को भी तंदुरुस्त रखता है। आजकल की नौजवान पीढ़ी स्टेडियम में खेलने की बजाय फोन में गेम्स खेलती रहती हैं, जिसकी वजह से उनमें आलस्य बढ़ता है और ग्राउंड से दूरियां बढ़ती जाती है। युवा शारीरिक एक्सरसाइज से लगातार दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में इस तरह से खेल के मैदानों का बढ़ावा बहुत जरूरी है। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर एमसीएफ यशपाल यादव, डीसीपी हेडक्वॉर्टर नीतीश अग्रवाल व पुलिस-जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में स्लेजहैमर समूह के निदेशक प्रदीप मोहंती, केसी मोहंती, प्रवीण मोहंती एवं अंकुर कौशिक ने सभी को पौधे एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एफआईए के प्रधान बीआर भाटिया भी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।