Faridabad NCR
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने किया सूरजकुंड मेले का दौरा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 फरवरी। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का दौरा किया। इस दौरान उनके पारिवारिक सदस्य भी साथ मौजूद थे।
सुबह करीब साढे ग्यारह बजे श्री गुप्ता मेला स्थल पर पहुंचे। यहां हरियाणा टूरिज्म के प्रबंध निदेशक विकास यादव व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि सूरजकुंड मेला देश व दुनिया के शिल्पियों व कलाकारों को एक बेहतरीन मंच उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेला दुनियाभर में प्रसिद्ध है और नई पीढ़ी को यहां आकर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की जानकारी मिलती है। इस दौरान श्री गुप्ता ने मेले में विभिन्न स्टॉलों पर जाकर खरीदारी भी की। उन्होंने मेले की मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी लिया।