Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज और बल्लभगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने पूरी तरह दिशाहीन और निराशाजनक करार देते हुए कहा कि गरीबों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत के नाम पर इस बजट में कुछ नहीं मिला है बल्कि यह बजट चंद बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने हेतु सुनियोजित तरीके से बनाया गया है। यहां जारी प्रेस बयान में मनोज अग्रवाल ने कहा कि बजट में रोजगार सृजन की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है और गरीब, किसान व मध्यमवर्गीय लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थी कि कुछ खास कदम उठाए जाएंगे, परंतु अति साधारण व निजीकरण वाले इस बजट से लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अनर्थनीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है, मोदीनॉमिक्स ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया है। देश के लिए मोदी सरकार की अनर्थनीति हानिकारक साबित हुई है। कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि टैक्स स्लैब में बदलाव न करके इस सरकार ने अपनी जनविरोधी मानसिकता का प्रमाण देने का काम किया है। मध्यम वर्गीय परिवार को उम्मीद थी कि सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव करके उन्हें कुछ राहत प्रदान करेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे आज आम आदमी में बहुत निराशा है इसके साथ ही आर्थिक मंदी झेल रहे व्यापारी वर्ग की भी इस बजट में भरपूर उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण देश के छोटे व मंझोले उद्योगों के सामने अपना अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा हो गया है लेकिन केंद्रीय बजट में इन उद्योगों को बचाने के लिए किसी प्रावधान का न होना निश्चित तौर पर एक चिंतनीय विषय है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की इन कुनीतियों का हमेशा से विरोध करती आई है और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार से यह साबित हो जाएगा की भाजपा सरकार देश की जनता का भरोसा पूरी तरह से खो चुकी है।