Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 फरवरी। पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु आज शनिवार को ग्रामीण शिक्षा प्रसार एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी, बल्लभगढ़ ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी तथा जन जागृति महिला संस्थान के सयुंक्त तत्वावधान में एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल, जवां के प्रांगण में स्वच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जगन्नाथ शर्मा, प्रबंधक, स्कूल सोसाइटी, यशवर्धन सिंह, चेयरमैन तथा बिजेंद्र सोरौत सहायक सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया।
शिविर का संचालन महेश मलिक, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, रैडक्रॉस सोसाइटी, पलवल तथा स्वाति गोयल तथा डॉक्टर अजहर ने किया। शिविर में कुल 61 युवाओं स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शिविर के सफल आयोजन में अंजू चौधरी, स्कूल निदेशिका एवं अरुणा चौधरी, प्रिंसिपल तथा विद्यालय के सभी अध्यापकों ने उपस्तिथि देकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया ताकि वे एक नई सोच और नई दिशा की ओर बढ़ सकें।
शिविर में महेश मलिक ने स्वयं 29वीं बार तथा पवन भारद्वाज ने 8वीं बार रक्तदान करके रक्तदान के महत्व को समझाया। शिविर के साथ साथ स्कूल में सभी छात्र एवं छात्राओ के अच्छे स्वास्थ्य को देखते हुए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, पलवल ने जी.डी. गोयनका यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम तथा एडवांस डेंचर संस्थान, फरीदाबाद के माध्यम से कराया। शिविर में सभी विद्यार्थियो के वजन, कद, हार्ट, दांतों एवं हच.बी. की जांच कराई गई।