Faridabad NCR
बसंत पंचमी के दिन बटुक ब्रह्मचारियों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 44 स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में संचालित स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत वेद वेदांग महाविद्यालय एवं स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत वेद विद्यालय के 14वां स्थापना दिवस पर सरस्वती पूजन हुआ।
आज बसंत पंचमी होने से भी विद्यार्थियों में अतिरेक जोश नजर आ रहा था। इस अवसर पर वाग्देवी सरस्वती पूजन, वेद भगवान पूजन, 12 बटुक ब्रह्मचारियों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। इसके बाद महाविद्यालय के चेयरमैन श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने ब्रह्मचारियों को ब्रह्म गायत्री मंत्र दीक्षा व आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर श्री गुरु महाराज ने कहा कि संस्कृत हमारी संस्कृति की रक्षक है। संस्कृत के प्रचार प्रसार से ही हमारी संस्कृति पल्लवित पोषित होती रही है। इसी के लिए हमारे ऋषि मुनियों ने गुरुकुलों की स्थापना की। हम भी संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए महाविद्यालय चला रहे हैं। जिससे हमारों बच्चे लाभांवित हो रहे हैं।
इसके बाद उन्होंने श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में भी बंसत पंचमी के उपलक्ष्य में विशेष पूजन किया। इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद एवं आशीर्वाद भी प्रदान किया। गौरतलब है कि आश्रम में स्थापना काल से ही बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन किया जाता रहा है।