Faridabad NCR
पृथला क्षेत्र में नहीं रहने दी जाएगी कोई टूटी सडक़ : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र की तमाम टूटी सडक़ों की कायाकल्प की जाएगी और उन्हें नए सिरे से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 40 सडक़ें नए सिरे से बनाई जाएगी और आगामी अप्रैल-मई माह तक सभी सडक़ें पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी, जिसके बाद ग्रामीणों को आवागमन करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्री रावत शनिवार को पृथला क्षेत्र के कई गांवों में चल रहे सडक़ निर्माण कार्याे का औचक निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते क्षेत्र की सडक़ें बदहाली के दौर से गुजर रही है, चाहे वह मार्किटिंग बोर्ड की हो या फिर पीडब्ल्यूडी विभाग की। सरकार ने क्षेत्र की 40 सडक़ों को को बनाने के लिए मंजूरी दे दी है और, जिसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीकरी से प्याला तक की सडक़ को सीमेटिंड बनाया जाएगा, जिस पर करीब साढे 11 करोड़ की लागत आएगी क्योंकि इस सडक़ पर यातायात ज्यादा रहता है इसलिए इसे पूरी मजबूती से बनाया जाएगा और पहले इसे 7 किलोमीटर तक बनाया जाना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 किलोमीटर तक कर दिया गया है। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि पूरे क्षेत्र मेें सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है और आने वाले समय में पृथला क्षेत्र में एक भी टूटी सडक़ नहीं रहेगी। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों में भाजपा की आंधी चल रही है और यहां भाजपा बहुमत से सरकार बनाएगी। इस अवसर पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी नरेंद्र यादव, जेई रैनीवेल सुरेंद्र सिंह, राम बाबू रावत, महेश भाटी ब्लाक मेम्बर, कुलदीप कौशिक, विनोद रावत, गिर्राज रावत, परमा पंडित, पलटू, पुनीत कौशिक, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।